Bhilai Times

Couple Dance Viral Video: जब बाहों में बाहें डाल कपल ने बारिश के बीच सड़क पर किया रोमांटिक डांस… देखते बन रही दोनों की केमिस्ट्री… लोगों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, देखिए वीडियो

Couple Dance Viral Video: जब बाहों में बाहें डाल कपल ने बारिश के बीच सड़क पर किया रोमांटिक डांस… देखते बन रही दोनों की केमिस्ट्री… लोगों ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, देखिए वीडियो

वायरल वीडियो। बहुत से लोगों को मानसून की पहली बारिश में भीगना पसंद होता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक कपल भी मानसून का स्वागत करते नजर आ रहा है। लेकिन इनका अंदाज बहुत निराला है। दोनों बीच सड़क पर बाहों में बाहें डाले रोमांटिक गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। यूजर्स इस क्लिप को देखने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

कपल का रेन डांस…
भयंकर गर्भी के बाद जब बरसात होती है, तो मन खुशी से झूम उठता है। खासकर मानसून सीजन में बारिश का मजा दोगुना हो जाता है। सब अपने-अपने तरीके से इस सीजन को एंजॉय करते हैं। किसी को चाय-पकौड़े खाने का दिल करता है, तो कोई बड़े चाव से भुट्टा खाते दिखाई देता है।

वहीं, कुछ लोग भीगने के शौकीन होते हैं। अब इस कपल को ही ले लेते हैं। यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बारिश के बीच कपल, सड़क पर रोमांटिक डांस करते दिखाए दे रहे हैं। ट्विटर पर इसे कई लोगों ने शेयर करते हुए दावा किया है कि ये क्लिप इंदौर का है। बैकग्राउंड में ‘तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए…’ गाना बज रहा है। 21 सेकंड के इस क्लिप में देखा जा सकता है कि लड़का-लड़की बाहों में बाहें डाले डांस कर रहे हैं। उनका ध्यान पास से गुजर रही गाड़ियों पर नहीं है।

मिल रहे तरह-तरह के रिएक्शन
इंटरनेट पर ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है। ऐसे में बहुत से लोग कपल के डांस मूव की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ का कहना है कि बीच सड़क इस तरह का डांस करना ठीक नहीं है। इस वीडियो को काफी दूर से शूट किया गया है। देखने में ऐसा लग रहा है कि किसी फिल्म का सीन चल रहा हो। लड़का-लड़की दोनों यंग लग रहे हैं। हालांकि इस वीडियो के बारे में स्पष्ट रूप से ये नहीं कहा जा सकता कि ये कहां का है और लड़का या लड़की दोस्त हैं या कपल। फिर भी दोनों की केमेस्ट्री देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।


Related Articles