मल्टीमीडिया डेस्क। चलती बाइक पर रोमांस करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बार राजस्थान के अजमेर से एक कपल शाम के वक्त चलती बाइक पर रोमांस करता नजर आया. यह सब तब हुआ जब एक भीड़-भाड़ वाली सड़क पर बाइक लेकर कपल जा रहा था और आसपास की सवारियों ने इसका वीडियो बनाया और वायरल कर दिया. फिलहाल यह कपल पुलिस के हत्थे चढ़ गया और उन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र की घटना
दरअसल, यह घटना राजस्थान के अजमेर की है. इसका एक वीडियो सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र की है. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़का बाइक चला रहा है और उसके सामने बैठी लड़की उसकी तरफ मुंह करके बैठी हुई है. इस कपल के आसपास चल रहे लोगों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया तो फिर हड़कंप मच गया.
दोनों को बुलाकर पूछताछ
वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. सीसीटीवी वीडियो के आधार पर बाइक वाले का पता भी लग गया. बताया गया कि पुलिस ने दोनों को बुलाकर पूछताछ भी की है और बाइक को थाने में ही रख लिया गया है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि युवक फॉयसागर रोड निवासी साहिल मैसी है और वह एक लड़की के साथ बाइक लेकर जा रहा था.