अश्लीलता की सारी हद पार: मंदिर की छत पर कपल बना रहा था संबंध… किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में कर दिया वायरल… मामले की जांच में जुटी पुलिस

अश्लीलता की सारी हद पार

डेस्क। मध्यप्रदेश के इंदौर में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लव कपल ने मंदिर की छत को ही अपनी अय्याशी का अड्डा बना लिया और मंदिर की छत पर ही संबंध बनाने लगे। दूर खड़े लोगों की जब संबंध बना रहे कपल पर नजर पड़ी तो उन्होंने मोबाइल से जूम कर उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें मंदिर की छत पर कपल संबंध बनाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इंदौर के राजवाड़ा स्थित मंदिर की छत का बताया जा रहा है। राजवाड़ा पर स्थित बोलिया सरकार की छतरी के नीचे भगवान का मंदिर है और उसी मंदिर की छत पर लव कपल अश्लील हरकत कर रहे थे। कपल को छत पर संबंध बनाते देख दूर खड़े लोगों ने अपने मोबाइल से जूम कर उनका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस तक पहुंचा वीडियो
मंदिर की छत पर कपल का संबंध बनाते वीडियो अब पुलिस अधिकारियों तक पहुंच चुका है और पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है। युवक-युवती की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है, वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।

(कंटेंट सोर्स -Patrika.com)

Exit mobile version