भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके विधानसभा परिसर स्थित कार्यालय में उद्योग मंत्री कवासी लखमा व विधायक विक्रम मण्डावी के नेतृत्व में भोपालपट्टनम नगर पंचायत के नवनिर्वाचित पार्षदों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री बघेल ने सभी निर्वाचित पार्षदों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास व जनसुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।