Cowardly act of Naxalites
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने तारलागुड़ा के उपसरपंच मूचाकी रामा की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मृतक का शव बरामद किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह पूरा मामला जगरगुण्डा थाना क्षेत्र के तारलागुड़ा के आश्रित ग्राम बैनपल्ली का है।

इस गांव के मुचाकी रामा निर्विरोध उपसरपंच बने थे। वहीं पिछले कुछ दिनों से इन्हें नक्सलियों की तरफ से धमकियां भी आ रही थी। वहीं सोमवार की देर शाम ग्रामीण वेशभूषा में करीब 4 से 5 नक्सली उनके घर पहुंच गए। उपसरपंच को घर से निकाला। फिर कुछ दूरी पर लेकर गए।
जहां रस्सी से गला घोंटकर उपसरपंच को मार डाला। शव को घर के बाहर लाकर फेंक दिया। हत्या के बाद सारे नक्सली भाग निकले। वहीं ग्रामीणों और परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि जवान मौके पर पहुंचे हैं। शव को बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
परिजन और ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है। हत्या की वजह क्या है, इसकी जांच कर रहे हैं। हत्या के बाद नक्सलियों ने मौके पर कोई पर्चा फेंका है या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस हर एक एंगल से मामले की जांच कर रही है।