CRIME NEWS : मकान मालिक के बेटे ने युवती से किया दुष्कर्म, किराए के मकान में रहती थी दो बहनें, अब सलाखों के पीछे आरोपी

रायपुर. राजधानी रायपुर में रेप का मामला सामने आया है, जहां मकान मालिक के बेटे ने अपनी किराएदार युवती के साथ दुष्कर्म किया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी मनीष सेन की मां का गुढ़ियारी इलाके में घर है, जहां उन्होंने दो बहनों को कमरा किराए से दिया है. 25 जून की दोपहर आरोपी ने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. वह मौका देखकर जबरन घर में घुस गया. घर पर पीड़िता अकेले थी, जिसका आरोपी ने फायदा उठा लिया. आरोपी मनीष ने युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया. युवती के विरोध और चीखने की आवाज सुनकर पीड़िता की बहन पहुंची, जिसे देखकर आरोपी भाग निकला.

घटना के बाद पीड़िता ने अपने घर वालों को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद गुढ़ियारी थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 32 वर्षीय आरोपी मनीष सेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Exit mobile version