भिलाई में दर्शन रावल के शो पर बारिश ने बिगाड़ा खेल: रात 10 बजे तक बारिश थम गई तो कार्यक्रम का होना तय…लगातार बारिश ने फैंस को किया मायूस

भिलाई। शहर में आज सुपरहिट सिंगर दर्शन रावल का शो है। भिलाई के रॉयल क्लब गॉर्डन यानि कि सिविक सेंटर के पास भिलाई क्लब में शो होना है। लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया है। बारिश होने की वजह से कार्यक्रम होगा या नहीं…? इस पर सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन आयोजकों ने बताया कि, रात 10 बजे तक बारिश थम गई तो कार्यक्रम की संभावना बनी रहेगी। अगर रात 10 बजे तक बारिश लगातार होती रही तो संभवत: कार्यक्रम को टाल दिया जाएगा। आपको बता दें कि लाइव कंसर्ट के पास बिक गए हैं। फैंस को इंतजार है कि दर्शन रावल भिलाई आएंगे। बारिश थम जाएगी। इसकी उम्मीद ज्यादा बनी हुई है। लेकिन बारिश ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

Exit mobile version