CG – CRPF जवान ने खुद को मारी गोली: 2 दिन पहले ही घर से लौटा था, बाथरूम में जा कर किया सुसाइड

CG

डेस्क। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में दर्दनाक घटना घटी है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान 44 वर्षीय हवलदार विपुल भूयान के तौर पर हुई है. विपुल भूयान सीआरपीएफ की 226वीं बटालियन में हवलदार पद पर तैनात थे. घटना गादीरास गांव में सीआरपीएफ शिविर की है. मृतक असम के रहने वाले थे. दो दिन पहले घर से वापसी के बाद भूयान ने ड्यूटी ज्वाइन की थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया.

शौचालय में गोली की आवाज सुनकर सहकर्मी दौड़े. मौके पर जवान खून से लथपथ पड़े थे. सहकर्मियों ने आनन फानन जवान को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सीआरपीएफ के हवलदार को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भूयान ने शिविर के शौचालय में एके-47 राइफल से खुद को गोली मार ली. खुदकुशी का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है. गौरतलब है कि तीन महीने में सुरक्षा बलों के जवानों की कथित खुदकुशी का पांचवां मामला है.

Exit mobile version