Bhilai Times

कलयुगी मां की निर्दयता: 8 साल के मासूम ने मां और प्रेमी को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया… भांडा न फुट जाए इसीलिए बेटे को पहले जहर दिए… नहीं मरने पर पानी में डुबोकर मार डाला, महिला के देवर से भी थे अवैध संबंध

कलयुगी मां की निर्दयता: 8 साल के मासूम ने मां और प्रेमी को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया… भांडा न फुट जाए इसीलिए बेटे को पहले जहर दिए… नहीं मरने पर पानी में डुबोकर मार डाला, महिला के देवर से भी थे अवैध संबंध

8 साल के मासूम ने मां और प्रेमी को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया

नोएडा: नोएडा पुलिस (Noida police) ने एक महिला को अपने 8 साल के बेटे की हत्‍या के आरोप में अरेस्‍ट किया है। महिला पर आरोप है कि अवैध संबंधों की जानकारी होने के बाद मह‍िला ने अपने बच्‍चे की हत्‍या करके शव को सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने महिला समेत 4 लोगों को अरेस्‍ट किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अनिल कुमार यादव ने बताया कि बादलपुर थाने में 5 जुलाई को कल्याण नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका आठ वर्षीय बेटा अंकित दो जुलाई से लापता है। उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को संभल जिले में लापता अंकित का शव के सड़क किनारे मिला। यादव के मुताबिक, पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जिसमें खुलासा हुआ कि पहले जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या करने की कोशिश की गई लेकिन जब मौत नहीं हुई तो पानी में डुबोकर उसे मारा गया।

डीसीपी ने बताया कि संभल पुलिस की सूचना के आधार पर बादलपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि हत्या के आरोप में बच्चे की मां भूरी, चाचा मानक, भूरी के प्रेमी ओमपाल और भूरी की भतीजी के ससुर अमर सिंह को गिरफ्तार किया गया।

यादव के अनुसार, महिला ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया है कि ओमपाल से उसके अवैध संबंध थे और बच्चे ने उसे आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। उन्होंने बताया कि बच्चा जब अपने गांव गया तो उसने अपने चाचा मानक को पूरी घटना बताई लेकिन मानक के भी भूरी से कथित अवैध संबंध थे।

उन्होंने बताया कि मानक ने अपनी भाभी को पूरी बात बताई जिसके बाद वह संभल गई और बच्चे को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत नहीं हुई। इसके बाद उसने बच्चे को पानी में डुबोकर मार डाला तथा शव को सड़क के किनारे फेंक दिया। यादव ने बताया कि पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


Related Articles