भिलाई. छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का माहौल गरमाता जा रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. भिलाई के सीनियर पार्षद लक्ष्मीपति राजू पर वी नागेश्वर राव ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि राजू ने पद का दुरुपयोग कर उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है.

सीएसपीडीसीएल कर्मचारी वी नागेश्वर राव ने प्रेस कांफ्रेंस में राजू पर आरोप लगाया कि जिस दिन जिस जगह पर लक्ष्मीपति ने उन पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाया वो उस दिन और समय पर तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल के कार्यक्रम में थे. ऐसे में एक इंसान दो-दो जगह एक साथ एक समय पर कैसे रह सकते हैं. उन्होंने पुलिस पर झूठी कार्रवाई का आरोप लगाया है. इस मामले में लक्ष्मीपति राजू ने कहा, वी नागेश्वर राव कुछ भी आरोप लगाता है. सभी आरोप झूठ और तथ्यहीन है.