पूर्व विधायक भसीन को उनके प्रथम पुण्यतिथि पर मौजूदा विधायक सेन ने किया नमन… स्व. विद्यारतन भसीन के निवास पहुंच पुष्पांजलि अर्पित कर कहा-“भिलाई को संवारने विद्यारतन जी का अभिन्न योगदान”

भिलाई। वैशाली नगर के पूर्व विधायक एवं भिलाई नगर निगम के पूर्व महापौर स्व. विद्यारतन भसीन की प्रथम पुण्यतिथि पर आज वैशाली नगर के मौजदा विधायक रिकेश सेन ने उनके निवास पहुंच स्व. विद्यारतन भसीन को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक रिकेश सेन ने कहा कि वैशाली नगर भिलाई क्षेत्र के विकास, इसे सजाने संवारने में विद्यारतनजी का अभिन्न योगदान रहा है। भिलाई की अधोसंरचना और क्रमिक विकास को लेकर उनकी सोच और दूरदर्शिता हम सभी के लिए अनुकरणीय रही है और हमेशा रहेगी।

Exit mobile version