भिलाई। माइलस्टोन जूनियर विंग में शुक्रवार 26, जुलाई को साइबर सिक्योरिटी वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग पुलिस के साइबर क्राइम SI डॉ. संकल्प राय शामिल हुए। अतिथि स्वागत के पश्चात डॉक्टर संकल्प राय ने साइबर क्राइम के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां सभी के साथ साझा की। बहुत ही सरल शब्दों में उन्होंने साइबर क्राइम को समझाया। वीडियो के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई कि आप अपना ओटीप , पिन या पासवर्ड किसी के साथ भी साझा ना करें। डाॅ.संकल्प राय ने बताया कि मनोवैज्ञानिक तरीके से लोगों को फंसाने का नया तरीका अपनाया जा रहा है। उन्होंने यह बताया कि किस तरह से हम जागरूक बन सकते हैं और अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने साइबर प्रहरी का व्हाट्सएप शेयर करते हुए सभी से अपील करते हुए कहा कि इन घटनाओं से बचिए एवं जागरूकता के साथ अपना जीवन आगे बढ़ाइए।


