भिलाई। हुनर भिलाई के समूह द्वारा प्रस्तुत “हुनर छत्तीसगढ़ का डांसिंग स्टार” प्रतियोगिता 20 अक्टूबर 2024 को प्रजापति भवन, शांति नगर में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतिभागियों का चयन:
सब जूनियर वर्ग में श्रद्धा दास, आरव तिवारी, अक्ष सोनी, आरुषि कौर, आराध्या चक्रवर्ती, आर्या वरलयानी, आरायना ख़ान, कुशद गुप्ता, नमन दास मानिकपुरी, वंश साखरकर, टी दीक्षा, तश्वी तुषार खटी जैसे प्रतिभाशाली नृत्यकला के धनी बच्चे चयनित हुए।

जूनियर वर्ग में आयाना खरे, काजल भांडेकर, राजवी पुन्नल, आरुष श्रीवास, गीत वर्मा, रिशु सिंह, रुद्र पाटीदार, भावना साहू, अनुष्का यादव, भूमिका साहू, आर्या जैन, रुखसार खातून, अनुष्का सूत्रधार, और द्रिश्या साहू ने अपनी कला का प्रदर्शन कर चयन प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में सोहेल अली, अरमान पालेश्वर, रूपाली देवांगन, रोहिणी शर्मा, चाऊ, ब्लैक स्टार साईं, प्रभा वडालकर, धनंजय साहू, किरण मालगे, लिक्विड, सूरज एस डेडीकेशन, राहुल डेडीकेशन, साम्या देशमुख, और कृष्णा रात्रे का चयन हुआ।
सुपर सीनियर वर्ग में सुषमा शर्मा, सुनीता अग्रवाल, सारिका देवी, तरुण कुमार धोते, श्वेता राजपूत, राकेश रामटेके, दुर्गा कोल्हे, और रश्मि देशमुख जैसे प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
निर्णायक टीम और कार्यक्रम का संचालन:
निर्णायक टीम में अतुल बौद्ध, तारीका सोनकर, अर्पिता कौर गिल, पिया भौमिक साखरकर, और जिया फरिश्ता शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन नम्रता सेन ने किया।
इस प्रतियोगिता में कुल 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सेमीफाइनल 10 नवंबर 2024 को पार्षद पीयूष मिश्रा द्वारा सूर्यकुंड तालाब हाउसिंग बोर्ड में आयोजित किया जाएगा, जबकि ग्रैंड फिनाले 18 नवंबर 2024 को दशेरहा मैदान, शांति नगर में होगा। आयोजन के आयोजक, शांति नगर के पूर्व पार्षद श्री ललित मोहन जी ने इस प्रतियोगिता की सफलता की जानकारी दी। यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ के नृत्य कला को प्रमोट करने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान कर रही है।