संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में डांडिया एंड गरबा नाइट की धूम… कॉलेजो के स्टूडेंट्स और फैकल्टी ने जमकर किया गरबा

भिलाई। भिलाई शहर के प्रतिष्ठित संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में नवरात्री के पावन अवसर पर डांडिया एवम गरबा नाइट का आयोजन किया गया । प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सभी कॉलेजो के छात्र-छात्राओं तथा फेकल्टीस ने आयोजन का आनंद लिया। संगीतमयी संध्या में छत्तीसगढ़ तथा देश के ख्याती प्राप्त डी.जे.ने समा बांधा, जिनकी धुनों पर सभी खूब थिरके तथा मौज मस्ती कर समारोह का आनंद लिया।

डांडिया एवम गरबा नाइट का शुभारंभ माता रानी की पूजा-अर्चना तथा गरबा स्थापना करने के साथ किया गया। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन संजय रूंगटा ,डायरेक्टर रजनी रूंगटा ,डॉ. साकेत रूंगटा, हर्षा रूंगटा, सभी कॉलेज के प्राचार्य एवम डीन, वाइस डीन ने माता रानी की आरती करने के पश्चात कार्यक्रम की शुरूआत की । डांडिया एवम गरबा नाईट में पुरस्कारों की झड़ियां लगी थी, जिसमें बेस्ट गरबा डॉन्स ग्रुप का पुरस्कार शीतल रूची एण्ड ग्रुप को मिला तथा बेस्ट रनर अप गरबा डॉन्स ग्रुप का पुरस्कार श्रेजल एण्ड ग्रुप को मिला। बेस्ट कपल में रूंगटा चितेश्री परमार एवम प्रगति को प्रथम पुरस्कार मिला। बेस्ट एकल गरबा नृत्य का पुरस्कार पुरूष प्रिंस तथा महिला में रम्या ने जीता। बेस्ट कास्ट्यूम पुरूष कुणाल , महिला रूखमणी बत्रा को मिला। सभी पुरस्कार विजेताओं को मीमेंटो तथा सर्टीफिकेट प्रदान किये गये।

गरबा कॉम्पीटिशन में एक्स्पर्ट के रूप में निर्णय हेतु गुरू श्रीमति राखी रॉय तथा श्री धर्मेश शाह विशेष रूप से मौजूद रहे। संजय रूंगटा चेयरमैन द्वारा सभी को दुर्गा पूजा में शुभकामनाएं एवम आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संजय रूंगटा ने ऑर्गेनाइजर कमिटी की हेड डॉ. प्रीति नवीन यादव डीन एडमिनिस्ट्रेशन रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवम डॉ शिल्पी रूंगटा कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च की सरहनाः की । उन्होंने सभी लोगों को आयोजन में आनंद उठाने के लिए तथा पूरी टीम को इसका श्रेय दिया। अन्त में दोनो अतिथियों का सामान किया गया और दोनो ने ही बच्चो को आशीर्वचन दिया। डॉ प्रीति नवीन यादव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

Exit mobile version