भिलाई। भिलाई निगम के उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय निकाय मंत्री व डिप्टी सीएम अरूण साव सेमुलाकात की। इस भेंट–मुलाकात के बीच दया सिंह ने शहर के कार्यों की चिंता भी जताई। भिलाई शहर के अधिकांश कार्य अधूरे पड़ेहैं या तो चालू नहीं हुए हैं। दया सिंह ने नगरीय निकाय मंत्री व डिप्टी सीएम से चर्चा करते हुए नए कामों के लिए फंड मांगा। इसकेलिए बकायदा प्रस्ताव भेजने की बात कही गई है। वहीं कांग्रेस की शहर सरकार जो लगातार भाजपा पार्षद के वार्डों के साथ भेदभावकर रही है। उनके लिए भी फंड मांगा। दया सिंह के निवेदन पर डिप्टी सीएम साव ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।