भिलाई निगम के नये कमिश्नर डीके ध्रुव से उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने की मुलाकात, गुलदस्ता देकर किया स्वागत

भिलाई । नगर निगम भिलाई के नये आयुक्त डीके ध्रुव से उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने मुलाकात की। इस‌ मुलाकात में ‌दया‌ सिंह ने नए आयुक्त सिंह का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। साथ ही निगम के विकास कार्यों में मिलकर काम करने की बात कही। दया ने कहा- छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहने वाली है, मिलकर काम करेंगे। जनहित से जुड़े कार्यों पर हमेशा साथ देने की बात कही।

Exit mobile version