भिलाई। बंद कमरे में अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। जामुल पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह ढांचा भवन निवासी इन्दीवर त्रिपाठी 52 वर्ष की लाश उसके कमरे में मिली। लाश तीन दिन पुरानी बताई जा रही है। परिजन घर पर नहीं थे। मंगलवार को ही बाहर से घर पहुंचने की जानकारी मिली है। मकान से बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने घटना की शिकायत पुलिस से किया।
पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजे को खोलकर देखने पर इंदीवर की लाश पड़ी हुई मिली। पुलिस को घटनास्थल के टी टेबल में नारियल पानी, दो पानी बोतल, मोबाइल चाकू भी बरामद हुआ है। मृतक का एक हाथ सूजन है। फर्स खून का धक्का भी जमा हुआ था। फिलहाल इंदीवर की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही इसे लेकर पुलिस कुछ कह पाएगी। थाना प्रभारी गौरव पाण्डेय ने बताया कि बंद कमरे से लाश मिली है। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।