दुर्ग। भिलाई के पावर हाउस ओवर ब्रिज के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची है और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने मृतक की पहचान कैंप 2 निवासी हलक राम साहू के रूप में की है। बताया जा रहा कि मृतक मिर्गी और पीलिया से ग्रसित था। वह अक्सर ब्रिज के नीचे आकर बैठता था। मृतक घर से कब निकला था और कैसे मौत हुई, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।