राजनांदगांव। राजनांदगांव से एक बड़ी खबर सामने आयी हैं। राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में सोमवार को दोपहर तकरीबन 12 बजे एक अज्ञात युवक का शव कटी हुई हालत में मिला। जीआरपी ने सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेलवे पुलिस को युवक द्वारा आत्महत्या की आशंका है। अज्ञात शव की शिनाख्ती नहीं हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 से रेल्वे ब्रिज से कुछ दूर पहले एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के मुताबिक शव से सिर अलग मिला। जीआरपी पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए शव की जांच पड़ताल की, जिसमें पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि युवक ने संभवत: ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है। मामले की जांच की जा रही है। जीआरपी के एएसआई एमआर ठाकरे ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब १२ बजे घटना की जानकारी मिली। जीआरपी और रेलवे पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं।