फेमस होने और लाइक्स के लिए सडकों पर जानलेवा स्टंट
रायपुर। रायपुर के एक युवक को सोशल मीडिया में फेमस होने के लिए सड़क पर जानलेवा स्टंट करना महंगा पड़ गया। युवक के स्टंट का वीडियो जब शोसल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस सीधे युवक के घर पहुंच गई और आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। साथ ही युवक के महँगी बाइक को भी जब्त किया गया। मामले में कोर्ट ने युवक के खिलाफ 11 हजार रुपये के अर्थ दण्ड से दंडित भी किया गया है। साथ ही लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए परिवहन विभाग को भेज दिया है। अब बेचारा बाइकर्स कान पकड़कर पुलिस के सामने माफी मांगता फिर रहा है।

युवक इतना शातिर था कि वह आसानी से पकड़ा न जाए करके सारे वीडियो में चेहरे पर स्कार्फ बांध लेता था। इसके अलावा गाड़ी का नंबर प्लेट भी निकाल लेता था।
युवक ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर लिखा था कि एक गलती से गेम ओवर। ऐसा ही तब हुआ जब नवा रायपुर की सड़कों पर जानलेवा बाइक स्टंट करने वाले युवक की शिकायत एडिशनल एसपी ट्रैफिक को मिली, जिसके बाद पुलिस ने युवक की पहचान शुरू कर दी।
युवक के ज्यादातर वीडियो में बाइक से नंबर गायब थे। उसने स्कार्फ से चेहरा भी छिपाया था। इस दौरान भनपुरी ट्रैफिक पुलिस को एक जगह से बाइक नंबर की पहचान हो गई, जिसके बाद पुलिस घर पहुंच गई।
पुलिस ने मुकेश चंद्राकर उर्फ मुक्कू और उसके परिजनों को घर से थाने लेकर आई। जहां पुलिस ने उसकी बाइक को सीज कर दिया। इसी बाइक से युवक जानलेवा स्टंट करके सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करता था। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 11 हजार रुपए का चालान काटा गया है। साथ ही कोर्ट ने परिवहन विभाग को युवक का लाइसेंस सस्पेंड करने के लिए लेटर भेजा है। इस दौरान वाहन चालक को भविष्य में दोबारा बाइक स्टंट करने पर कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया।
युवक जिस इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर खतरनाक स्टंट के वीडियो डालकर शेखी मारता था। पुलिस ने उसे सबक सिखाने के लिए इसी प्लेटफार्म पर युवक का माफी मांगते हुए वीडियो अपलोड किया है, जिसमें युवक अपनी करतूत बताते हुए माफी मांग रहा है और दूसरे लोगों को भी ऐसे स्टंटबाजी करने से मना कर रहा है। पुलिस का सबक सिखाने का रोचक अंदाज लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
कार्यवाही के दौरान बाइकर्स मुकेश चंद्राकर उर्फ मुक्कु एवं उनके परिजनों को डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह द्वारा समझाया गया कि बाईक स्टंट करना खतरनाक है। इससे आपकी व दूसरे वाहन चालक की जान भी जा सकती है। केवल फेमस होने के लिए अपनी जान जोखिम में डालना बेवकूफी है, भविष्य में दोबारा ऐसी गलती कभी मत करना। नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी। आरोपी चालक मुकेश चंद्राकर उर्फ मुक्कु एवं उनके परिजनों द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में दोबारा कभी बाईक स्टंट नहीं करने का संकल्प लिया और दूसरे वाहन चालकों को भी बाइक स्टंट नही करने की अपील की।