अंडा। ग्राम चिंगरी (अंडा) निवासी अनुज राम देशमुख (58 वर्ष) का दुर्ग के आरोग्यम अस्पताल में हृदय गति रुकने से शनिवार रात निधन हो गया। वे पिछले 13 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, जहां जीवन की जंग हार गए। उनका अंतिम संस्कार रविवार 15 दिसंबर को ग्राम चिंगरी के मुक्तिधाम में दोपहर 12 बजे किया जाएगा। वे दुर्गा बाई के पति और जितेंद्र देशमुख व पत्रकार गुलाब देशमुख के पिता थे।
