दुर्ग में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत: साइकिल से जा रहा था, तभी गरजा बादल और गिर गई बिजली

भिलाई। इस सीजन में पहली बार आकाशीय बिजली गिरने से दुर्ग जिले में किसी की मौत हुई है। आज सुबह से बारिश हो रही है। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से बासीन भाठा इलाके में एक की मौत हो गई। बासीन गांव में गिरे बिजली से हथखोज के रहने वाले विश्राम निर्मलकर (53 वर्ष) की मौत हो गई।

बताया जा रहा है विश्राम अपने काम से साइकिल से जा रहा था। तभी पेड़ के नीचे से गुजर रहा था। इसी बीच आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया था।

आसपास के लोग उन्हें सुपेला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि, मृतक की पहचान ग्राम-बासीन(भाठा) के रहने वाले विश्राम निर्मलककर के रूप में हुई है। मर्ग कायम किया गया है।


आकाशीय बिजली बहुत खतरनाक, क्योंकि…
मौसम विज्ञानी के अनुसार बादलों से गिरने वाली बिजली की ऊर्जा एक अरब वोल्ट तक हो सकती है। सामान्य रूप से इसका तापमान सूर्य की ऊपरी सतह से भी अधिक होता है। इसकी क्षमता 300 किलोवाट यानी 12.5 करोड़ वाट से अधिक होती है।

आकाशीय बिजली से बचने के तरीके…
– यदि किसी खुले स्थान में हैं तो तत्काल किसी पक्के मकान की शरण ले लें। खिड़की, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें।
– लोहे के पिलर वाले पुल के आसपास तो कतई नहीं जाएं।

– ऊंची इमारतों वाले क्षेत्रों में शरण न लें, क्योंकि वहां वज्रपात का खतरा ज्यादा होता है।
– अपनी कार आदि वाहन में हैं तो उसी में ही रहें, लेकिन बाइक से दूर हो जाएं, क्योंकि उसमें पैर जमीन पर रहते हैं।
– विद्युत सुचालक उपकरणों से दूर रहें और घर में चल रहे टीवी, फ्रिज आदि उपकरणों को बंद कर दें।

– बारिश के दौरान खुले में या बालकनी में मोबाइल पर बात न करें।
– तालाब, जलाशयों और स्वीमिंग पूल से दूरी बनाएं।
– अगर खेत या जंगल में हैं तो घने और बौने पेड़ की शरण में चले जाएं, लेकिन कोशिश करें कि पैरों के नीचे प्लास्टिक बोरी, लकड़ी या सूखे पत्ते रख लें।

– समूह में न खड़े हों, बल्कि दूर-दूर खड़े हों। इसके साथ ही ध्यान दें कि आसपास बिजली या टेलीफोन के तार न हों।
– वज्रपात में मृत्यु का तात्कालिक कारण हृदयाघात होता है। ऐसे में जरूरी हो तो संजीवन क्रिया, प्राथमिक चिकित्सा कार्डियो पल्मोनरी रेस्क्यूएशन (सीपीआर) प्रारंभ कर दें।

Exit mobile version