Death of 3 friends
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त आज तड़के ऑर्केस्ट्रा देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक पेंडारी के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद परिवार में क्षेत्र में मातम पसर गया है। घटना वाड्रफनगर चौकी क्षेत्र के पेंडारी की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की पहचान परसडीहा निवासी अमन भारती (27), बिजेंद्र कुमार (25) और अमरेश मरकाम (23) के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार, तीनों युवक अंबिकापुर में रहकर दुकानों में काम करते थे, जहां उनकी दोस्ती हुई थी। बताया जा रहा है कि, पेंडारी गांव में एक ग्रामीण के घर छठी कार्यक्रम पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। अमन अपने रिश्तेदारी में कोटराही गांव गया था। वहां से अपने दोस्त बिजेंद्र के साथ बाइक से आर्केस्ट्रा देखने के लिए पेंडारी गया था। पेंडारी में रात को ऑर्केस्ट्रा देखने के बाद दोस्त अमरेश के साथ तीनों युवक बाइक से महेवा की ओर निकले थे। तीनों ने हेलमेट नहीं पहना था।
इसी दौरान बलंगी-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर पेंडारी मोड़ के पास युवकों की बाइक तेज रफ्तार में बेकाबू होकर पक्की सड़क से उतर गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। बाइक सवार तीनों युवक उछलकर सड़क किनारे जंगल में जा गिरे। बाइक अमन चला रहा था। रात भर तीनों दोस्त जंगल में ही पड़े रहे। मंगलवार सुबह गुजर रहे राहगीरों ने देखा, तो पुलिस को जानकारी दी। तब तक तीनों युवकों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर वाड्रफनगर ASI महेंद्र दुबे की टीम मौके पर पहुंची। अमरेश मरकाम और बिजेंद्र के परिजन भी मौके पर पहुंचे। शव देख लिपटकर रोने लगे।
पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए वाड्रफनगर भेजा। पुलिस जांच में अब तक कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला है। आशंका है कि, सामने से आ रही किसी वाहन को साइड देने के दौरान यह हादसा हुआ होगा या तेज रफ्तार के कारण बाइक बेकाबू होकर पेड़ से टकराई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।