दुर्ग संभाग में 7 साल की बच्ची की मौत: बिजली का झटका लगने से गई मासूम की जान… शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम के दौरान हादसा, जानिए टेंट का पाइप कैसे बना जानलेवा…? ये घटना सीख देने वाली

  • घटना के बाद से गांव में पसरा मातम
  • सुबह से ही पूरे क्षेत्र में हो रही थी बारिश
  • पुलिस ने मामले की शुरू कर दी है जांच

बालोद। दुर्ग संभाग के बालोद जिले में 7 साल की मासूम की बिजली का झटका लगने की वजह से मौत हो गई है। मिली जानकरी के अनुसार, बालोद थाना क्षेत्र के निपानी गांव में शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हुआ। बारिश की वजह से टेंट के पाइप में करंट दौड़ रहा था। जिसके समपर्क में आने से बच्ची को करंट का जोर का झटका लग गया है। बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। बच्ची की पहचान मोनिका के रूप में हुई है। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव में सोमवार के दिन शिवलिंग स्थापना का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान बारिश हो रही थी। सुबह से ही पूरे क्षेत्र में बारिश हो रही है। आयोजन स्थल पर टेंट लगाया गया था। बारिश के कारण बिजली का करंट टेंट के पाइप में दौड़ रहा था, जिसे छूने से बच्ची हादसे का शिकार हो गई। हादसे के समय मौसम खराब था। साथ ही मौके पर सैंकड़ों लोग मौजूद थे। 7 साल की मासूम बच्ची की मौत के बाद लोगों की आंख खुली। जिसके बाद पूरी व्यवस्था को सुधारा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version