दुर्ग में नसबंदी कराने गई महिला की मौत: नसबंदी कराने स्वास्थ्य शिविर पहुंची थी महिला… ऑपरेशन करने के बाद हो गई मौत… परिजनों ने डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की

भिलाई। नसबंदी कराने पहुची महिला की मौत से हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी लगने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोलिहयापुरी निवासी 28 वर्षीय दिलेश्वरी साहू नसबंदी कराने उतई स्वास्थ्य केंद्र के शिविर में पहुची थी। नसबंदी ऑपरेशन होने के बाद अचानक महिला की तबियत बिगड़ने लगी। उपचार करने के बाद भी दिलेश्वरी की तबियत में कोई सुधार नही आया। उतई स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल महिला को रेफर किया गया। जहाँ उपचार के बाद महिला की मौत हो गई।

मौत के बाद परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया। मृतका का पति मजदूरी करता है। उसके दो बेटी एक बेटा है। इधर मौत के बाद परिजनों को 50 हज़ार रुपये का चेक भी दिया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग ने घटना की जांच के लिए टीम गठित की है।  जिसके रिपोर्ट के बाद दोषी पाए जाने पर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई किया जा सकता है। कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंग ने बताया कि पीएम के बाद कारण स्प्ष्ट हो पाएगा। फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

Exit mobile version