भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूर की मौत: आयरन स्टील प्रोसेसिंग कंपनी में भारी सामान गिरने से ऑन द स्पॉट डेथ… परिजनों ने किया हंगामा; 50 लाख रु. मुआवजे की रखी मांग

भिलाई। भिलाई के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक स्टील आयरन प्रोसेसिंग कंपनी में बड़ी दुर्घटना हुई है। इस हादसे की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, भारी सामान उसके ऊपर गिरने की वजह से यह घटना घटी। मृतक की पहचान रविंद्र वर्मा रूप में हुई है। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की है। मृतक के दो बच्चें है, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है।

थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि,मृतक हथखोज में भिलाई आयरन स्टील प्रोसेसिंग कंपनी में कार्य करता था। रविवार दोपहर काम करने के दौरान वो जिस तरफ बाथरूम करने चला गया, वहीं हैवी लिफ्टिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान काफी वजनी चक्कानुमा पार्ट उसके ऊपर गिर गया। जिससे मजदूर का सिर फट गया और उसकी ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुरानी भिलाई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन से मांग की है कि मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। इधर, कंपनी संचालक धारिया जाम का कहना है कि वो मृतक के दोनों बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य का खर्च उठा लेंगे। उसकी पत्नी को नौकरी दे देंगे। दोनों बच्चों के नाम 3-3 लाख रुपए की एफडी कर देंगे। इसके अलावा उन्हें इंश्योरेंस से जो मिल पाएगा वो मिलेगा। इसके बाद भी पीड़ित परिवार 50 लाख रुपए मुआवजा को लेकर अड़ा हुआ है।

Exit mobile version