CG – THAR की टक्कर से बाइक चालक की मौत: ठोकर इतनी जबरदस्त की बाइक के उड़ गए परखच्चे, गुस्साए लोगों ने थार गाड़ी में लगाई आग

THAR की टक्कर से बाइक चालक की मौत

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में में रफ्तार के कहर देखने को मिला है। जिसमे एक बाइक सवार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है की तेज रफ्तार थार जीप और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गुस्सायी भीड़ ने थार में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि मौके पर लोगों की भीड़ को देखते हुए आरोपी जीप का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कुनकुरी निवासी पारसनाथ नगेशिया (20) शाम किसी काम से बाइक से मंगारी गया था। वहां से रात करीब 8 बजे अपनी बहन को लेने बतौली जाने के लिए निकला था। अभी वह मंगारी पेट्रोल पंप के पास पहुंचा था कि सीतापुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही थार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही पारसनाथ उछलकर सड़क पर गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पारसनाथ के सिर, सीने और अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आईं थीं। वहीं थार की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसा होते देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने थार गाड़ी में आग लगा दी।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तब तक थार आग की लपटों से घिर चुकी थी। पुलिस ने थार में लगी आग को बुझाने की कोशिश भी नहीं कर पाई। बताया जा रहा है कि थार सूरजपुर में रहने वाले किसी की है। हादसे के बाद थार सवार भाग निकले थे। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी मौके पर पहुंचे।

सीतापुर थाना प्रभारी भरत लाल साहू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में पुलिस ने थार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थार में आगजनी की शिकायत नहीं की गई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग