महिला ASP का निधन: कार से लौट रही थी AIG, अचानक बिगड़ी तबियत, अस्पताल पहुंचते तक चली गई जान

महिला ASP का निधन

भोपाल: सोमवार दोपहर, इंदौर से भोपाल जा रही पुलिस अधीक्षक (एआईजी) प्रतिभा त्रिपाठी का कार में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. परिवार के सदस्यों के साथ कार से यात्रा कर रही त्रिपाठी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. परिवार के सदस्यों ने उनको लेकर सोनकच्छ के निजी अस्पताल पहुंचे, हालांकि उनको बचाया नहीं जा सका. वो 2008 बैच की राज्य पुलिस सेवा की अफसर थी, अभी उनाक प्रमोशन डीएसपी से एडिश्नल एसपी के तौर पर हुआ था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार त्रिपाठी भोपाल में पदस्थ हैं और इंदौर में उनका मकान है वहीं से अपने पति, बच्चों एवं कुछ अन्य सदस्यों के साथ कार से भोपाल जा रही थीं तभी रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ी, उन्हें वरदान अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे ने बताया परिवार के अन्य सदस्य व रिश्तेदार सोनकच्छ आ रहे हैं। डाक्टरों ने मृत्यु का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया है।

एआईजी प्रतिभा सिंह की जांच करने वाले डॉक्टर राजपाल के मुताबिक, वे करीब 12 बजे अस्पताल आई थीं. उनके शरीर में पल्स, बीपी और सेचुरेशन जैसा कुछ नहीं हो रहा था. कह सकते हैं कि उन्हें मृत अवस्था में लाया गया था. हम लोगों ने सीपीआर सहित कई तरह से उनकी जांच की, लेकिन उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई. इसके बाद हमने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इनके साथ आए लोगों ने बताया कि करीब 12 किमी पहले उनकी चेतना अचानक चली गई थी. इसलिए मेरे हिसाब से ये कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ होगा.

इंदौर से मेडिकल चेकअप कराकर भोपाल लौट रही थीं. इस बीच देवास के पास उनकी तबीयत खराब होने लगी. ये देख उन्हें सोनकच्छ के पास निजी अस्पताल वरदान ले जाया गया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एआईजी प्रतिभा भोपाल में पदस्थ थीं. उनकी पोस्टिंग महिला सेल में थी. उनकी असमय हुई मृत्यु पर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

भिलाई नगर विधानसभा में भाजपा ने निकाली आशीर्वाद यात्रा:...

भिलाई नगर। दुर्ग लोकसभा अंतर्गत भिलाई नगर विधानसभा में आज जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई। पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं भाजपा प्रत्याशी विजय...

ट्रेंडिंग