छत्तीसगढ़ में मोस्ट वांटेड नक्सली की मौत… डेढ़ करोड़ का था इनाम इस वजह से हुई मौत

छत्तीसगढ़ में मोस्ट वांटेड और डेढ़ करोड़ रुपए के इनामी नक्सली आनंद उर्फ कटकम सुदर्शन की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली आनंद पिछले कई महीनों से मधुमय, बीपी, समेत अन्य बीमारियों से जूझ रहा था। इलाज के अभाव में 69 साल की उम्र में 31 मई की दोपहर 12:20 को इसने आखिरी सांसे ली है। नक्सल संगठन के सदस्यों ने दंडकारण्य के जंगल में शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है। अब 5 जून से 3 अगस्त तक पूरे देश में नक्सल संगठन में आनंद की याद में सभा का आयोजन किया जाएगा।

नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट और फोटो
नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट और आनंद के शव की तस्वीर जारी की है। अभय ने बताया कि, बेलमपल्ली में आनंद जा जन्म हुआ था। पिछले 5 दशक (50) सालों से नक्सल संगठन का सदस्य था। इसने केंद्रीय कमेटी से लेकर आंध्र-तेलंगाना, CG, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में नक्सल संगठन की जिम्मेदारी संभाली थी। नक्सल संगठन को मजबूती देने, संगठन का विस्तार करवाने में माहिर था। इसकी मौत से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है।

Exit mobile version