शासकीय पॉलिटेनिक दुर्ग में कार्यरत स्टेनिस लुईस (संजय) का निधन… कल क्रिश्चियन कब्रिस्तान में होगा अंतिम संस्कार

दुर्ग। दीपक नगर दुर्ग सड़क नंबर 3 निवासी स्टेनिस लुईस उर्फ संजय का 58 साल की उम्र में 25 नवंबर को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 26 नवंबर रविवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे क्रिश्चियन कब्रिस्तान जेल रोड दुर्ग में किया जाएगा। वे स्वर्गीय फिलीप लुईस के ज्येष्ठ सुपुत्र थे, फेलिक्स लुईस के बड़े भाई और डेनिस लुईस के पिता थे। वे शासकीय पॉलिटेनिक दुर्ग में कार्यरत थे।