रायपुर। छत्तीसगढ़ विधासभा बजट सत्र में शराब, बेरोजगारी और CMIE के आंकड़ों का सदन में मामला उठा। प्रश्नकाल में अजय चंद्राकर ने सवाल उठाया कि बेरोजगारों की संख्या कितनी है। बेरोजगारी का आकलन करने वाली सीएमआईई की मान्यता को लेकर आज सदन में जोरदार बहस हुई। सीएमआईई के मान्यता पर मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि ये एक निजी संस्था है, इस संस्था के आंकड़े को सरकार मान्यता नहीं देती है। इस जवाब के बाद अजय चंद्राकर ने सवाल किया कि संस्था को क्या 2 करोड़ का विज्ञापन दिया गया? जवाब में मंत्री उमेश पटेल ने स्वीकार किया कि 2 करोड़ का विज्ञापन दिया गया, हालांकि बाद में इस जवाब पर संशोधित उत्तर भी मंत्री उमेश पटेल का आया, जिसमें उन्होंने कहा कि आंकड़े देने वाली संस्था को विज्ञापन नहीं दिया गया, बल्कि उस आंकड़ों के आधार मीडिया माध्यमों को विज्ञापन दिये गये। अजय चंद्राकर ने कहा कि एक तरफ सरकार सीएमआईई को मान्यता नहीं देने की बात कहती है, दूसरी तरफ उसे 2 करोड़ का विज्ञापन भी देती है।
इस मामले को अनियमितता से जोड़ते हुए अजय चंद्राकर ने 2 करोड़ के विज्ञापन के रिकवरी की मांग की। इस मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष बार बार उसे अनियमितता की श्रेणी में आने की बात कहता रहा। इसी सवाल पर सौरभ सिंह ने कहा कि जिस संस्था को मान्यता नहीं, उस संस्था को कैसे भुगतान होगा?
इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री जवाब देने खड़े हुए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि किसी आंकड़ों के लिए हमें आधार तो लेना होगा ? छत्तीसगढ़ में अगर सबसे कम बेरोजगारी है, तो उसके लिए विपक्ष को बधाई देना चाहिये, लेकिन यहां ये अलग बातें कह रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हेड काउंट क्यों कराया, आंकड़े के लिए हमलोग आधार लेते रहे हैं।
क्लब के लाइसेंस पर बार का संचालन और शराब तस्करी का मामला
चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ विधायक ने इस मामले को प्रश्नकाल में उठाया। गुलाब कमरो ने आरोप लगाया कि हाईवे के करीब क्लब के लाइसेंस के दो साल तक बार का संचालन किया गया। अधिकारियों ने इस पूरे मामले में पर आंखें मूंद ली। गुलाब कमरो ने इस मामले क्लब का लाइसेंस रद्द करने और कार्रवाई की मांग की। जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ये मामला आपसी प्रतिद्विता से जुड़ा है। मामले में एक माह के अंदर कार्रवाई की जायेगी।
अध्यक्ष ने कहा कि कार्रवाई भी होगी और जरूरत पड़ी तो लाइसेंस को रद्द करने की भी कार्रवाई करेंगे। गुलाब कमरो ने कहा कि अधिकारियों ने इस मामले में क्यों ना कार्रवाई की जाये। मध्यप्रदेश से शराब लाकर यहां बेचा गया है। दो साल तक बार का संचालन होता रहा, लेकिन इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। जवाब में मंत्री ने फिर दोहराया कि जरूरत पड़ी तो इस मामले में लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा। एक माह के भीतर इस पर कार्रवाई की जायेगी।
इसी सवाल पर विनय जायसवाल ने कहा कि एक ढाबा की संचालिका खुली चुनौती देती है कि शराब बेचना बंद कर दो, हम भी बेचना बंद कर देंगे। विनय जायसवाल ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश से शराब लाकर छत्तीसगढ में खपाया जा रहा है। शराब की तस्करी हो रही है। मंत्री ने कहा कि शिकायत पर एक माह के भीतर कार्रवाई की जायेगी।