दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रिसाली सेक्टर स्थित दशहरा मैदान के आगे योगा क्लास नर्सरी के पास बछड़े का कटा सिर मिलने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घटना से आक्रोशित हिन्दू संगठन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। उधर, देर रात तक लोग सड़क पर डटे रहे और दोषी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की मांग कर थे। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे।

बता दें कि इससे पहले एक युवक ने गए को चाकू मारा था। लोगों के आक्रोश के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।