जिला निर्वाचन अधिकारी से मिला टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, शिक्षक संघ ने मतदान कर्मचारियों के सुविधाओं की रखी मांग

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय एवं दुर्ग जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे से मुलाकात कर लोकसभा निर्वाचन के दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए प्रशिक्षण स्थल, सामग्री वितरण एवं जमा केंद्र तथा मतदान केंद्र और मतगणना स्थल पर निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों की सुविधा के लिए ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों से अवगत कराया।

जिसमें प्रमुख रूप से मतदान सामग्री वितरण केंद्र एवं जमा केंद्र तथा मतदान केंद्र और मतगणना स्थल पर कर्मचारियों की सुविधा के लिए शीतल जल और कूलर की व्यवस्था करने की मांग सबसे प्रमुख रही । इसके अतिरिक्त प्रतिनिधिमंडल ने सुबह 7:00 से सामग्री उपलब्ध कराने, सुबह 9:00 बजे तक मतदान दलों को रवाना मतदान केंद्र के लिए रवान करने की मांग , प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में दल के सभी सदस्यों से परिचय की मांग, मतदान सामग्री के साथ निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र ( EDC ) की मांग, मतदान सामग्री वितरण एवं जमा हेतु पर्याप्त काउंटर की मांग, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मानदेय का अतिशीघ्र भुगतान की मांग, महिला कर्मचारी वाले मतदान केंद्र पर शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था अनिवार्यतः किए जाने की मांग तथा सामग्री वितरण केंद्र, सामग्री जमा केंद्र और मतगणना स्थल पर कर्मचारियों के लिए कैंटीन तथा आवास की व्यवस्था किए जाने की मांग रखी है ।

जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय एवं दुर्ग जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न साहू, दुर्ग जिला उपाध्यक्ष कमल वैष्णव, संजय चन्द्राकर, राहुल झा आदि शामिल रहे ।

Exit mobile version