भिलाई। बीएसपी वर्कर्स यूनियन कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक अध्यक्ष उज्जवल दत्ता की अध्यक्षता में केंद्रीय कार्यालय में हुई l बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मैटेरियल मैनेजमेंट के बोरिया गेट स्टोर से लगभग 35 लाख के इलेक्ट्रिकल कॉपर कॉइल चोरी के प्रकरण को पॉइंट आउट किया l बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों के कर्मचारी भी उपस्थित रहे l जिस पर कर्मचारियों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि संयंत्र के अंदर एवं बाहर स्थित छोटे- बड़े स्टोरों से लगातार छोटी बड़ी चोरियां होती आ रही हैं जिसको मैटेरियल मैनेजमेंट के अधिकारी छिपाने का प्रयास करते हैं लेकिन चोरी रोकने में नाकाम होते दिख रहे हैं l
जब कोई बड़ा चोरी का मामला छिपाया नहीं जा पाता बात सार्वजनिक हो जाती है तब शिकायत भट्ठी थाना तक पहुँचती है l ऐसा ही प्रकरण बोरिया स्टोर से इतनी बड़ी चोरी का होना है l जिसमें कम्पनी का लाखों रुपये का कॉपर क्वाइल मुख्य स्टोर से सी आई एस एफ के पहरे के एवं सी सी टी वी कैमरे के बीच से चोरी हो गया था l लगभग 04 माह बाद भी अभी तक दोषियों का पता नहीं लगाया जा सका है l आश्चर्य की बात है इतना भारी भरकम इलेक्ट्रिकल कॉपर क्वाइल जिसे क्रेन के माध्यम से ही उठाया या एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया जा सकता हैl बोरिया स्टोर से इतनी बड़ी चोरी का हो जाना निश्चित ही सीआई एस एफ एवं स्टोर के अधिकारियों पर शंदेह पैदा करती है l
यूनियन के महासचिव खुबचंद वर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में जहाँ एक ओर मैटेरियल मैनेजमेंट के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा बोरिया स्टोर के एक कर्मी पर चोरी कराने का झूँठा आरोप लगाया जा रहा था, उसके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था जिसकी वजह से अपने आत्म सम्मान की रक्षा हेतु उस कर्मी को आत्महत्या करने जैसा घातक कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा l वहीं दूसरी ओर बी एस पी सेक्टर 9 हॉस्पिटल के मुख्य दवा स्टोर के एक कर्मी की संदिग्ध गतिविधियों की वजह से स्थानांतरण प्रबंधन द्वारा किया गया है इसके वावजूद मैटेरियल मैनेजमेंट के जिम्मेदार अधिकारी प्रबंधन के आदेश की अवहेलना करते हुए उस कर्मी को अब तक रिलीज नहीं किये l उसी स्थान पर बैठाए हुए हैं जो यह सोचने पर मजबूर करता है कि आखिर इसकी कुछ खास वजह क्या हो सकती है जिस कारण मटेरियल मैनेजमेंट के अधिकारी अपने ही प्रबंधन के आदेश को अनदेखा कर रहे हैं l
उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि बोरिया स्टोर से चोरी की घटना के बाद स्टोर के जिम्मेदार अधिकारियों ने चोरी को दबाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन मामला बिगड़ते देख जिसकी सूचना पुलिस को तत्काल देनी थी वह पुलिस को देरी से दी गई l बैठक में उपस्थित बीएसपी वर्कर्स यूनियन के कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा स्टोर संवेदनशील जगह है l ऐसे में एक ही जगह पर कई कई वर्षों से कार्य करने वाले जिम्मेदारों पर उच्च प्रबंधन को विशेष ध्यान रखना होगा l स्टोर की संबेदनशीलता को समझना होगा l
संयंत्र के अंदर लगातार बड़े पैमाने पर चोरियां होती जा रही हैं जिन्हें रोकने में सीआई एस एफ एवं प्रबंधन नाकाम दिख रहा है l किसी भी प्रकार की प्लांट के अंदर बाहर चोरी होती है उसे विभागीय प्रबंधन दबाने का भरपूर प्रयास करता है l जिसका नतीजा है चोरियों में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है l संयंत्र हित में इस दिशा में कुछ ठोस रणनीति बनाये जाने की जरूरत है जिससे चोरियों पर लगाम लगाई जा सके l
कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा बी एस पी वर्कर्स यूनियन संयंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए 35 लाख के कॉपर कॉइल चोरी के मामले में क्या कार्यवाही हुई अब तक पता नहीं है l इसके लिए यूनियन सीबीआई जांच की मांग करती हैं l बीएसपी वर्कर्स यूनियन की तरफ से इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ शासन, प्रधानमंत्री कार्यालय एवं सीबीआई में की जाएगी l जिससे कंपनी को चोरी से हो रही नुकसान एवं इस प्रकार से प्लांट को छती पहुंचाने वाले जिम्मेदारों को बेनकाब किया जा सकेगा l
बैठक में प्रमुख रूप से यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खुबचंद वर्मा, कार्य कार्यकारी महासचिव शिवबहादुर सिंह, अतिरिक्त महासचिव टी डीलेश्वर राव, सी नर सिंह राव,उपाध्यक्ष अमित वर्मन, सहायक महासचिव विमल कांत पाण्डे, सचिव डी पी सिंह, रविशंकर सिंह, रविंदर कुमार, डी आर सोनवानी, मंगेश हरदास, प्रदीप सिंह, सुभाष चंद्र महाराणा, संदीप सिंह, मनोज डडसेना, राजकुमार सिंह आदि उपस्थित थे l