भिलाई। भिलाई में खादी महोत्सव की मांग उठी है। मंगलवार को भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष राकेश पांडेय से मुलाकात कर भिलाई में खादी महोत्सव आयोजित करने की मांग की गई। चर्चा के दौरान खादी को जन-जन तक पहुंचाने और युवाओं से जोड़ने हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए। जैसे की…

प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन: कारीगरों को नवीन तकनीकों व डिज़ाइनों से अवगत कराना।
युवाओं की भागीदारी: खादी फैशन शो, डिज़ाइन प्रतियोगिताएं और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम।
डिजिटल प्लेटफॉर्म का निर्माण: खादी उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा देना।
खादी स्टार्टअप्स को सहयोग: राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी और तकनीकी सहायता।
खादी यूनिफॉर्म की अनिवार्यता: सरकारी कर्मचारियों और विद्यालयों में खादी वर्दी अनिवार्य कर मांग में वृद्धि।
अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडिंग: छत्तीसगढ़ की खादी को वैश्विक बाजारों में पहचान दिलाना और निर्यात के अवसर बढ़ाना।