रायपुर। “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर देशभर में जहां एक ओर भारतीय सेना की बहादुरी की सराहना की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भड़काऊ और राष्ट्रविरोधी बयानबाजी करने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में लुजिना खान नामक एक महिला के इंस्टाग्राम पोस्ट ने सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, लुजिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियाँ की हैं, जिन्हें राष्ट्र विरोधी माना जा रहा है। इस पर हिंदू संगठनों बजरंग दल, राम भक्त सेना, राष्ट्र बजरंग दल और हिंदू समाज ने संयुक्त रूप से प्रशासन से अपील की है कि लुजिना खान पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाए।
हिंदू संगठनों का आरोप है कि लुजिना खान की सोशल मीडिया गतिविधियाँ केवल देशविरोधी ही नहीं, बल्कि संभावित रूप से आतंकी संगठनों से भी जुड़ी हो सकती हैं। संगठनों ने मांग की है कि उसके सभी सोशल मीडिया अकाउंट की उच्च स्तरीय साइबर जांच की जाए, ताकि किसी भी प्रकार के आतंकी कनेक्शन का पता चल सके। इस मांग को लेकर संबंधित संगठनों ने लिखित रूप में जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसे तत्वों के विरुद्ध तत्काल सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो समाज में तनाव फैल सकता है।