साहू समाज से हो छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री: PM नरेंद्र मोदी को लिखा खत… जिला साहू संघ के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने की मांग

भिलाई। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने अब तक मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला नहीं किया है। इसी बीच साहू समाज से मुख्यमंत्री बनाने के लिए युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है। युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग संयोजक मुकेश साहू ने कहा कि, गुरुवार को युवा प्रकोष्ठ दुर्ग की बैठक साहू सदन केला बाड़ी दुर्ग में सम्पन्न हुई। छत्तीसगढ़ में साहू समाज का विशिष्ट योगदान है और साहू समाज के युवाओं का झुकाव हमेशा से भारतीय जनता पार्टी के प्रति रहा है और इस चुनाव में भी समाज के युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में लाने के लिए भरसक प्रयास किया है। परंतु इन सब के बावजूद छत्तीसगढ़ में साहू समाज को हमेशा उपेक्षा का शिकार होना पड़ा है। आज के बैठक में युवा प्रकोष्ठ जिला साहू संघ दुर्ग संयोजक मुकेश साहू द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया जिसमे छत्तीसगढ़ में साहू समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिलाने हेतु अरूण साव को मुख्यमंत्री बनाने का अनुरोध किया गया।

Exit mobile version