“मेरी मां कर्मा” मूवी को टैक्स फ्री करने की मांग: क्रेडा सदस्य विजय साहू ने सीएम साय को लिखा पत्र, कल हुई है फिल्म रिलीज़

भिलाई। क्रेडा सदस्य विजय साहू ने मेरी माँ कर्मा फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग रखी है। उन्होंने सीएम साय को एक पत्र लिखकर ये मांग की है।

पत्र में लिखा गया है कि –

कल दिनांक 05/04/2024 को भक्त माता कर्मा की जयंती के अवसर पर उनकी जीवनी पर आधारित फिल्म ‘मेरी मां कर्मा’ प्रसारित हुई है। फिल्म में भक्त माता कर्मा एवं भगवान श्री कृष्ण की भक्ति का सजीव वर्णन किया गया है और साथ-साथ तत्कालिक सामाजिक समस्याओं जैसे जाति भेद, सामंतवाद एवं ईश्वरीय आस्था के साथ विश्वास पर बहुत ही मार्मिक और जीवंत तरीके से प्रकाश डाला गया है।

अतः इस शुभ अवसर पर आपसे सादर आग्रह करता हूं कि ‘मेरी मां कर्मा’ फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए, जिससे साहू समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोगों को भी माता कर्मा की जीवनी, उनकी भक्ति, उनके संघर्ष की गाथा को करीब से जानने-समझने एवं आत्मसात करने का अवसर प्राप्त हो सके।

Exit mobile version