रायपुर। छत्तीसगढ़ में महिला बाल विकास विभाग में काम करने वाली पर्यवेक्षकों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है. वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर 3 सितंबर को प्रदेशभर की करीब 1800 प्रर्यवेक्षक नवा रायपुर में प्रदर्शन करेंगी. संघ की प्रांताध्यक्ष ऋतु परिहार ने बताया कि संघ की सभी सदस्य अवकाश लेकर 3 सितंबर को आंदोलन में शामिल होंगी.
