रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया। सोमवार को युंका ने प्रदेश में बढ़ते अपराध और नशाखोरी के खिलाफ यह प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में युंका के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब भी शामिल हुए, जिन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा देने की मांग की।

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता रायपुर नगर निगम के सामने इकट्ठा हुए। घेराव से पहले एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “बीजेपी की सरकार में तो सनी लियोनी के नाम पर भी भ्रष्टाचार हो रहा है।”
भूपेश बघेल ने पुलिस भर्ती को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी के कारण एक आरक्षक को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। बघेल ने आरोप लगाया कि इस सरकार में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
उदयभानु चिब ने भी बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ में बीजेपी गैंगस्टर्स के साथ मिली हुई है।” उन्होंने अमित शाह पर बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया और उनसे पूरे देश से माफी मांगने की अपील की।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस दौरान कहा, “राज्य में अराजकता की स्थिति बन गई है। बीजेपी सरकार डराने-धमकाने का काम कर रही है। देवेंद्र यादव और कई कार्यकर्ता जेल में हैं, लेकिन बीजेपी को लगता है कि हम जेल जाने से डर जाएंगे।”