डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा लापता, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था रानीदहरा जलप्रपात, खोजबीन में जुटे गोताखोर

कवर्धा। जिले के रानीदहरा जलप्रपात में नहाने के दौरान 21 वर्षीय युवक के डूबने की घटना सामने आई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और नदी में खोजबीन जारी है. युवक तुषार साहू बेमेतरा जिले के नवापारा का रहने वाला है और वह डिप्टी सीएम अरुण साव का भांजा है.

यह मामला बोड़ला थाना के रानीदहरा गांव का है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी, एडिशनल एसपी और परिजन मौके पर पहुंचे हैं.

मिली जानकारी के अनुसार युवक तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रानी दाहरा जलप्रपात गया था और नहाने के दौरान डूबा गया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है. गोताखोरों की मदद से नदी में युवक की तलाश जारी है.

Exit mobile version