छत्तीसगढ़ में डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार: बिल पास कराने के एवज में ले रहा था रिश्वत…ACB ने रंगे हाथ दबोचा

जनपद पंचायत सीईओ डिप्टी कलेक्टर करून डहरिया को 20 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। गरियाबंद के जनपद पंचायत सीईओ डिप्टी कलेक्टर करून डहरिया को 20 हजार रिश्वत लेते एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बोरवेल का बिल पास कराने के बदले में अफसर ने रिश्वत मांगी थी। ACB की टीम ने आज कार्यालयीन समय में गरियाबंद पहुंच एक्शन लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बोरवेल का बिल पास कराने के एवज में जनपद पंचायत के सीईओ डिप्टी कलेक्टर करून डहरिया ने 20 हजार रुपए घूस की मांग की थी। ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों पैसा लेते दबोचा है। कार्यवाही अभी जारी है। जनपद सदस्य सफीक खान ने इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

Exit mobile version