दुर्ग के इस वार्ड में 17 लाख की लागत से होंगे विकास कार्य: सड़कों का होगा सीमेंटीकरण… सामुदायिक भवन का निर्माण; MLA वोरा और मेयर बाकलीवाल ने किया भूमिपूजन

दुर्ग। दुर्ग में लगातार विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 34 में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया। विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड पार्षद एव नागरिको के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना कर 10 लाख से सीमेंटीकरण कार्य, 5 लाख की लागत से निर्मित ढीमर सामुदायिक भवन, भवन परिसर में 2 लाख से मूत्रालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन।

इस अवसर पर विधायक एवं महापौर ने कहा के नागरिकों द्वारा सामुदायिक भवन की मांग की थी, जिसे पूरा करते हुवे आज हमने ढीमर समाज उपक्षेत्र दुर्ग शहर वार्ड क्रमांक 34 के ढीमर समाजजनों के साथ सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया है। यह भवन निश्चित ही समाज के विभिन्न कार्यक्रमों, शादी, छठी, मड़ाई, मेला जैसे आदि कार्यक्रमों में काम आएगा।

इस कार्यक्रम में मौजूद पार्षद कमल देवांगन,एल्डरमेन जगमोहन ढीमर, कन्या ढीमर,राजकुमार ढीमर,दसु ढीमर,कमलेश ढीमर सहित बड़ी संख्या मे वार्ड के नागरिकगण मौजूद रहें। इस अवसर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा भूमिपूजन किये जाने के बाद वार्डवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक व महापौर का आभार व्यक्त किया।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने भूमिपूजन कार्यक्रम उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए सीमेंट सड़क निर्माण का कार्य कार्यअवधि में पूर्ण किया जाए ताकि वार्ड 34 के नागरिकों को अगवामन में अच्छी सुविधा मिल सके। उन्होंने ने कहा कि शासन से विकास कार्य के लिए स्वीकृति मिलने के बाद लगातार भूमिपूजन किया जा रहा है।

Exit mobile version