डायल 112 के चालक हड़ताल पर, तीन माह से वेतन नहीं मिलने से हैं आक्रोशित

दुर्ग। पिछले 3 महीने से वेतन न मिलने से आक्रोशित दुर्ग, राजनादगांव, जांजगीर चांपा के डायल 112 के चालक आज से हड़ताल पर हैं। दुर्ग जिले में डायल 112 के 119 चालक कार्यरत है जिन्हें पिछले तीन माह से वेतन न मिलने की वजह से उनके सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है।

डायल 112 के चालक ने गाड़ियों को थाने में खड़ा कर दिया है और सभी के सभी ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य में डायल 112 के जितने भी कर्मचारी हैं उनके पिछले तीन माह से वेतन न मिलने की वजह से सब की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। इसके चलते ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं।

Exit mobile version