जयपुर। सड़क पर चलने या फिर सड़क पार करने के दौरान हमें काफी सतर्क रहना चाहिए, ज्यादातर सड़क दुर्घटना सावधानी नहीं बरतने के कारण होती हैं. सड़क हादसों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें सड़क पर भयंकर दुर्घटना होते दिखाई दे रही है.
दरअसल राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है. सड़क पर गाड़ी रोक कर एक युवक कार में बैठे अपने दोस्त से बात कर रहा था. पीछे से आई तेज रफ्तार बस ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया और दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बस ने पहले आगे से उस शख्स को टक्कर मारी जिसके बाद भागने के दौरान ड्राइवर ने वाहन को तेज कर दिया, जिससे वह शख्स बस के पिछले टायर की चपेट में आ गया.
बताया जा रहा है कि हादसा इतनी भयानक था कि बस की चपेट में आया शख्स तकरीबन 20 फीट तक घसीटता हुआ चला गया. जिससे की शख्स की मौके पर ही मौत हो गई है. इस दुर्घटना का शिकार हुए शख्स का नाम रामस्वरूप बताया जा रहा है, जो की राजस्थान के भीलवाड़ा में एक ऑटोमोबाइल कंपनी में मैनेजर पद पर कार्यरत था.
(VIDEO SOURCE – ABP News)
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख ज्यादातर यूजर्स की रूह कांप गई है. वहीं ज्यादातर यूजर्स सड़क पर चलने के दौरान हमेशा सतर्कता बरतने की बात कह रहे हैं. इसके अलावा कई यूजर्स सड़क पर गलत तरह से खड़े होने से भी बचने की बात कर रहे हैं.