दिलीप पवानी चुने गए श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के अध्यक्ष

भिलाई। श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के तीन सौ से अधिक मतदाताओं ने अपना नया अध्यक्ष दिलीप पवानी को चुन लिया है। सोमवार को हुए चुनाव में दिलीप पवानी को 188 और घनश्याम दास बख्तयानी को 110 वोट मिले हैं।

आपको बता दें कि सुबह 10 बजे से श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर का मतदान शुरू हुआ और 2 बजे तक 298 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। पंचायत के प्रथम चुनाव में दिलीप पानी और घनश्याम दास बख्तयानी उर्फ गन्नू भाई अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में थे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप पवानी ने बताया कि सिंधु भवन का जिर्णोद्धार और सामाजिक गतिविधियों में अनेक कार्यक्रमों के साथ ही वो सेवा कार्य में पंचायत की सहभागिता का और भी सुदृढ़ करेंगे। उन्होंने बताया कि जल्द ही कार्यकारिणी बना कर टीम भावना के साथ श्रीराम सिंधी पंचायत को और भी मजबूत बनाएंगे। इस कार्य में सभी वरिष्ठजनों के सहयोग और आशीर्वाद की आवश्यकता है और उनका भरपूर सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा।

Exit mobile version