BSP के डिप्लोमा इंजीनियरों ने मनाया अभियंता दिवस : DEAB ने कहा – एंट्री लेवल से मिले JE पदनाम, सांसद विजय बघेल बोले – डिप्लोमा इंजीनियरों की हर समस्याओं का होगा समाधान

दुर्ग। प्रगति भवन ऑफिसर एसोसिएशन भवन सिविक सेंटर भिलाई में डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन भिलाई ने महान अभियंता मोक्ष कुंडम विश्वसरिया के देश हित में किए गए योगदान को याद किया। कार्यक्रम में इंजीनियरों के योगदान को याद किया गया और डिप्लोमा इंजीनियरों ने अपने साथ हो रहे अन्याय सहित अन्य समस्याओं को भी रखा। इस मौके पर भिलाई स्टील प्लांट के करीब 300 डिप्लोमा इंजीनियरों के ग्रुप मौजूद रहे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय जगत में प्रख्यात डिप्लोमा इंजीनियर कवि तिवारी की कविता पाठ भी हुई एवं बहुत सारे गायक डिप्लोमा इंजीनियर भी अपनी गायन की प्रस्तुति दी। इंजीनियर पवन साहू संगठन सचिव डिप्लोमा इंजीनियर संगठन भिलाई ने तेज तर्रार अंदाज में कविता पाठ किया। कार्यक्रम में मंच संचालक अजय तमोरिया ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मोक्ष कुंडम विश्व सरिया के फोटो पर माल्यार्पण कर किया गया।

स्वागत संबोधन में डिप्लोमा इंजीनियर संगठन भिलाई के अध्यक्ष राजेश शर्मा जी ने सेल सहित भिलाई स्टील प्लांट में डिप्लोमा इंजीनियर द्वारा संयंत्र और देश की तरक्की के लिए किया जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने डिप्लोमा इंजीनियरों की अधिकारों के बारे में भी सांसद के सामने समस्याओं को रखा। सेल प्रबंधन से सम्मानजनक पद नाम में संशोधन करते हुए डिप्लोमा इंजीनियरों के एंट्री लेवल से जूनियर इंजीनियर पद नाम देने की बात कही। साथ ही अधिकारी वर्ग में पदोन्नति को सरलीकरण करने एवं 10 वर्ष में डिप्लोमा इंजीनियरों की पदोन्नति अधिकारी संवर्ग में पदोन्नति की सुनिश्चित करने की भी बात कही।

सेफ्टी प्रेसिडेंट नरेंद्र बंछोर ने हमेशा डिप्लोमा इंजीनियरों के साथ संघर्ष में साथ देने की बात कही। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगे डिप्लोमा इंजीनियरों का भविष्य सेल में खुशहाली होने वाला है। सेल प्रबंधन द्वारा जारी की गई सम्मानजनक पद नाम में सुधार की गुंजाइश के साथ E0 प्रमोशन पॉलिसी को भी सरलीकरण करने ताकि ज्यादा से ज्यादा डिप्लोमा इंजीनियर पदोन्नति के लिए कर हो सके, इसके लिए संघर्ष का ऐलान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र सांसद विजय बघेल ने सभी डिप्लोमा इंजीनियरों को अभियंता दिवस की बधाई एवं शुभकामना देते हुए डिप्लोमा इंजीनियरों की लड़ाई में हर जगह साथ देने की अपनी वादा को दोहराया। उन्होंने कहा कि वे सदैव डिप्लोमा इंजीनियरों के मुद्दों के साथ हमेशा खड़े हैं। जरूरत पड़ेगी तो दिल्ली में भी जाकर बात करेंगे, लेकिन हर समस्या को सुलझाएंगे।

संगठन के पूर्व महासचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि आज हम पीएसयू, एमएनसी ग्रुप के साथ प्रतिस्पर्धा की दौड़ में है। प्रबंधन को डिप्लोमा इंजीनियर्स के फ़ास्ट टेक प्रमोशन में पालिसी में जल्द से जल्द बदलाव लाना चाहिए, ताकि इनका एक्सपेरियन्स कंपनी के लिए काम आ सके। कार्यक्रम में डिप्लोमा इंजीनियर से संगठन की कार्यकारिणी के सभी सदस्य के साथ उषाकर चौधरी, शिव शंकर तिवारी, अजय तमुरिया, अभिषेक सिंह, श्रवण पांडे, पवन साहू,रमेश साहू, मनीष यादव, घनश्याम साहू, नील पटेल, तारकेश्वर, सुदर्शन ठाकुर, सुमन सौरभ, अभिलाष कुमार,विश्वमूर्ति तिवारी,कृष्णमूर्ति, अविनाश वेगि सहित अन्य डिप्लोमा इंजीनियर शामिल हुए।

Exit mobile version