CG – DJ को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने धारदार हथियार से पुलिसकर्मी को मारा

CG

रायगढ़। रायगढ़ जिले में होली के दिन पुलिसकर्मी से मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला DJ के को लेकर हुआ है। इस हादसे में पुलिसकर्मी घायल हो गया है। घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र ठाकुर भूपदेवपुर थाना में गस्ती प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है। होली के दिन थाने के एक अन्य पुलिसकर्मी और ड्राइवर योगेश डनसेना के साथ पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाजा क्षेत्र में गए थे। इसके बाद दोपहर में वापस आकर भूपदेवपुर थाना में लंच करने के लिए आए। तभी वाहन चालक योगेश डनसेना बोला गढ़कुर्री में रिश्तेदार के यहां से घूमकर आते हैं। तब प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र ठाकुर और ड्राइवर गढ़कुर्री में रिश्तेदार से मिलकर वापस लौट रहे थे। तभी गढ़कुर्री गांव के कुछ लोग तेज आवाज में डीजे की साउंड में नाच गाना कर रहे थे।

जिसे सुरेन्द्र ने डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा, तब गांव का विकास यादव, कन्हैया चौहान, चैतन राठिया व उसके अन्य साथियों द्वारा गुस्से में तुम कौन होते हो मना करने वाले तुम लोग हमारे गांव वाले को शराब बेचने के जुर्म में जेल भेजते हो बोलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। मना करने पर विकास यादव ने अपने पास रखे धारदार हथियार से प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र पर वार कर दिया। जिससे उनके माथे पर चोट पहुंची है। साथ ही ग्रामीणों ने हाथ मुक्का से मारपीट किया। जिससे सुरेन्द्र के पीठ, सीना, व शरीर के अन्य हिस्से में चोट पहुंची। वहीं माथा से खून निकलने लगा।

मारपीट की घटना को देखकर वाहन चालक योगेश डनसेना, गांव के मोहन राठिया और उसकी पत्नी ने बीच-बचाव किया। तब कहीं मामला शांत हुआ। घटना के बाद घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए जिंदल अस्पताल लाया गया। वहीं घायल ने घटना की सूचना भूपदेवपुर थाना में दी। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 118(1)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

Exit mobile version