जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स हुई बर्खास्त: फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी की शिकायत पर स्टाफ नर्स बर्खास्त, FIR कराने का भी आदेश जारी

गौरेला पेंड्रा मरवाही। फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी की शिकायत पर जिला चिकित्सालय गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में पदस्थ स्टाफ नर्स सुनिता को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है।

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभागीय संयुक्त संचालक बिलासपुर द्वारा 8 मार्च 2021 को सुनिता पिता रामलाल की नियुक्ति स्टाफ नर्स के पद पर जिला चिकित्सालय गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में में हुई थी। इनके विरुद्ध फर्जी दस्तावेज के आधार पर नौकरी प्राप्त करने कि शिकायत की जांच की गई।

शिकायत सही पाए जाने पर संभागीय संयुक्त संचालक बिलासपुर संभाग द्वारा सुनिता पिता रामलाल को स्टाफ नर्स के पद से तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है एवं उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की जा रही है।


Exit mobile version