CG – जिला पंचायत CEO हटाये गए: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का हुआ तबादला, देखिए लिस्ट By Aditya - March 16, 2024 FacebookTwitterWhatsAppTelegram रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा के तीन आफसरों का तबादला किया गया है। अविनाश भोई को कोंडगांव जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। वहीं निर्भय कुमार साहू अपर कलेक्टर कबीरधाम और नीलम टोप्पो को रायपुर मंत्रालय बुलाया गया है।